जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के आयोजन पर CM उमर ने जताई खुशी… कहा- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में 5वें खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. देश के कोने कोने से बहुत से खिलाड़ी इन खेलों में भाग लिया. सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स से पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलता है और सरकार को स्की ढलानों और अन्य संबंधित चीजों को विकसित करने में मदद मिलती है, जिससे इसे विश्व स्तरीय स्कीइंग गंतव्य बनाया जा सके.
बुधवार को गुलमर्ग में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स के 5वें संस्करण के आयोजन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद एक सर्वेक्षण किया गया था और उसके अनुसार ही यह आयोजन किया गया है. सीएम ने कहा ‘मैं चाहता हूं कि यहां अच्छी ढलानें बनाई जाएं, ताकि इससे रोजगार पैदा करने में मदद मिल सके.
कड़ी सुरक्षा के बीच खेल का आयोजन
5वें खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का दूसरा चरण 9 मार्च को गुलमर्ग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ, ताकि सुरक्षित, सुचारू और सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके. गुलमर्ग और उसके आसपास जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया था.
देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
विंटर गेम्स में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब एक हजार खिलाड़ी और अधिकारी पहुंचे. खिलाड़ियों ने यहां अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग, स्की पर्वतारोहण और स्नोबोर्डिंग में हिस्सा लिया. ये खेलो इंडिया विंटर गेम्स का या दूसरा चरण हैं, इससे पहले इसका पहला चरण 23 से 27 जनवरी तक लद्दाख में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जहां एनडीएस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गफोक झील में आइस हॉकी और आइस स्केटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं.
इससे पहले ये खेल पिछले महीने 22 से 25 फरवरी के लिए निर्धारित था, हालांकि पर्याप्त बर्फबारी न होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि स्कीइंग और अन्य खेलों का आयोजन असंभव हो गया था. जिसके बाद इस खेल को 9 मार्च से दूबारा शुरू किया गया.