CM नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण को किया याद, जयंती पर लोकनायक को दी श्रद्धांजलि
संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर बिहार के राज्यपाल आरवी आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम नीतीश कुमार पटना के जेपी जयंती पर आयकर गोलंबर स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में पहुंचे. इस मौके पर प्रदेश के कलाकारों ने आरती-पूजन किया. बिहार के लोक गीत गाये और भजन कीर्तन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी भी उपस्थित थे.
उनके अलावा विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की.
कदमकुआं स्थित जेपी प्रतिमा पर माल्यार्पण
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चरखा समिति (प्रभा-जयप्रकाश स्मृति संग्रहालय) कदमकुआं पहुंचे, यहां उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धर्मपत्नी जयप्रभा के चित्र पर भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
चरखा घर भी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश ने चरखा समिति (प्रभा-जयप्रकाश स्मृति संग्रहालय) स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के शयनकक्ष, सभा कक्ष, प्रभावती स्मृति कक्ष सहित पूरे परिसर का मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने महिला चरखा समिति के चरखा घर में महिलाओं द्वारा चरखा चलाये जाने की गतिविधि को देखा और उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, महिला चरखा समिति की सचिव मृदुला प्रकाश सहित प्रभा-जयप्रकाश स्मृति संग्रहालय के अन्य सहयोगी एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.