राष्ट्रीय

SIR को लेकर सीएम ममता बनर्जी का बयान– बोलीं, तब तक मैं भी फॉर्म नहीं भरूंगी

पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन बीएलओ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर पहुंच गए. वो गणना फॉर्म लेकर पहुंचे थे. हालांकि, सीएम ममता ने कहा है कि जब तक बंगाल के सभी लोग ये फॉर्म नहीं भरेंगे, वो फॉर्म नहीं भरेंगी. अपने इस ऐलान को लेकर उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है. सीएम ममता ने लिखा, कल बीएलओ प्रभारी हमारे मोहल्ले में आए थे. वो मेरे निवास कार्यालय में आए और पता लगाया कि निवास में कितने मतदाता हैं और उन्हें फॉर्म दिए. जब ​​तक बंगाल का हर व्यक्ति फॉर्म नहीं भरता, मैंने फॉर्म नहीं भरूंगी.

गौरतलब है कि तृणमूल बंगाल में एसआईआर की शुरुआत को लेकर मुखर रही है. ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि वह बंगाल में एसआईआर शुरू नहीं होने देंगी. मंगलवार को जब एसआईआर की शुरुआत हुई तो अभिषेक-ममता सड़क पर उतर आए. उन्होंने जोड़ासांको में अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे से ठाकुरबाड़ी तक जुलूस निकाला. मुख्यमंत्री ने कहा, हम शुरू से ही इससे सख्ती से निपट रहे हैं. अगर एक भी नाम छूट गया तो हम बीजेपी की सरकार को गिरा देंगे.

तो यह गैरकानूनी है: सुकांत मजूमदार

इस संबंध में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, अगर ममता बनर्जी दावा करती हैं कि उन्होंने बीएलओ से खुद फॉर्म नहीं लिया तो यह एक गैरकानूनी कृत्य है. आयोग ने कहा कि परिवार में किसी को या खुद फॉर्म लेने के लिए मौजूद होना चाहिए. अगर वह अब इसे नहीं लेती हैं तो यह उन पर निर्भर है कि वह फॉर्म भरती हैं और जमा करती हैं या नहीं. अब अगर वह बांग्लादेशियों, पाकिस्तानियों और अफगानियों को बंगाल का मतदाता बनाना चाहती हैं, तो ऐसा नहीं हो सकता.

गणना फॉर्म को लेकर क्या बोलीं ममता

बता दें कि बुधवार सुबह करीब 10:50 बजे बूथ संख्या 77 के बीएलओ अमित कुमार रॉय मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे. वो गणना फॉर्म लेकर वहां से चले गए. इसके बाद ममता बनर्जी ने इस मामले को लेकर एक पोस्ट किया. उन्होंने दावा किया कि कुछ मीडिया संस्थानों ने लिखा है कि ममता बनर्जी ने फॉर्म अपने हाथ में ले लिया है. यह खबर पूरी तरह से झूठी, भ्रामक और जानबूझकर किया गया दुष्प्रचार है.

Related Articles

Back to top button