चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कहा कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कैंपेन के तहत राज्य की सभी महिला सरपंचों या ग्राम प्रधानों को अपने-अपने गांवों का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत उठाए गए कदमों की देशभर में सराहना हो रही है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।