हरियाणा

ग्रीवेंस कमेटी बैठक में शिकायतकर्ता पर भड़के CM, 17 में से 15 मामलों का हुआ निपटारा

गुड़गांव : अक्सर आपने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में अधिकारियों को तो कमेटी के अध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते तो सुना होगा, लेकिन इस बार कमेटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री नायब सिंह ने एक शिकायतकर्ता को ही फटकार लगा दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर ही आपत्ति जताते हुए दोबारा ऐसा करने पर केस दर्ज करने की चेतावनी दे डाली।

दरअसल, एक शिकायतकर्ता ने ग्रीवेंस कमेटी के समक्ष चेंज ऑफ लैंड यूज यानी सीएलयू के लिए अधिकारियों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया। इस मामले में जब सीएम ने शिकायतकर्ता से पूछा कि आपके द्वारा आवेदन कब किया गया था और क्या सभी दस्तावेज उस फाइल में लगे हुए हैं तो शिकायतकर्ता ने कहा कि अभी तक तो उसने सीएलयू के लिए आवेदन ही नहीं किया है। क्योंकि आर्किटेक्ट ने उसे मना किया है कि उसकी जमीन पर सीएलयू नहीं मिल सकता। ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी भड़क गए और उन्होंने कहा कि आपने जब आवदेन ही नहीं किया तो आप शिकायत किस आधार पर लगा रहे हो। अगर ऐसी हरकत दोबारा की तो आपके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कुल 17 मामले रखे गए जिसमें से 15 का मौके पर ही निपटान कर दिया गया।-

सीएम नायब सिंह की माने तो बैठक में सीवर, सड़क, पानी से संबंधित मुद्दे ज्यादा रखे गए थे जिनका समाधान कर दिया गया। केवल दो मामले ऐसे हैं जिन्हें किसी कारण से लंबित रखा गया है। अगली बैठक में उस पर रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, बैठक में जाटौली के सरकारी कॉलेज में सीवर का गंदा पानी भरा होने के कारण छात्रों की संख्या घटने का मामला भी सीएम के सामने रखा गया जिस पर संबंधित विभाग को तुरंत ही इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button