श्रम कल्याण विभाग में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले, मचा हड़कंप

यमुनानगर : आज सीएम फ्लाइंग द्वारा श्रम कल्याण विभाग यमुनानगर में रेड की गई जिसके चलते कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम द्वारा हाजरी रजिस्टर को कब्जे में लेकर हाजिरी चैक की गई तो पाया गया की मात्र चार कर्मचारी कार्यालय में है।
कुछ कर्मचारी वेरिफिकेशन के लिए फील्ड में गए पाए गए, जबकि दो बिना कारण के अनुपस्थित पाए गए ।सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों को 90 दिन वर्क स्लिप योजना के तहत लाभ मिल रहा है या नहीं, किन-किन श्रमिकों को लाभ मिला, क्या इसमें कोई धांधली तो नहीं, इसकी जांच की गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें लिस्ट नहीं मिली है, लिस्ट मंगवाकर उसकी गहराई से जांच होगी, अगर कोई कमी पाई गई तो उसे संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सीएम फ्लाइंग अधिकारी ने यह भी बताया कि जो दो कर्मचारी बिना कारण ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए हैं उनके बारे में विभाग को लिख कर उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।




