हरियाणा

सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई: ओवरलोड वाहनों पर ₹4.56 लाख जुर्माना

तोशाम। सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार शाम कार्रवाई करते हुए कस्बे में ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ कर 4.56 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। दो गाड़ियों को इंपाउंड कर रोडवेज वर्कशॉप में खड़ा कर दिया।

टीम ने जांच के दौरान एक ओवरलोड डंपर पर 75 हजार रुपये और ई-रवाना खत्म होने के कारण 3.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा तीन अन्य वाहनों को भी पकड़कर 56 हजार रुपये का चालान किया गया।

अभियान में आरटीए से इंस्पेक्टर रामनिवास, माइनिंग विभाग से अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। सीएम फ्लाइंग टीम ने बताया कि ओवरलोड वाहन सड़क हादसों का कारण बनते हैं और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कीजा रही हैं। आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण किए जाएंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button