तकनीक ही शिक्षा एवं शक्ति का आधार है : डॉ सुहाग
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर कार्यशाला आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): शिक्षा एवं अनुसंधान विज्ञान और तकनीक के सहारे ही शक्ति को विकसित कर सकते हैं । विज्ञान और तकनीक के बिना शिक्षा के सभी आयाम अधूरे हैं और सच तो यह है कि तकनीक ही शिक्षा और शक्ति का आधार है । उपरोक्त कथन वैश्य महाविद्यालय में एसएफएस की डायरेक्टर डॉ प्रोमिला सुहाग ने आज राष्ट्रीय तकनीकी दिवस दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय सेक्टर 13 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में बतौर मुख्यअतिथि विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया । इससे पूर्व राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के अवसर पर संस्थान में पहुँचने पर संस्थान की प्राचार्या डॉ गीता गुलिया, टी पी ओ बृजमोहन, एन सी सी इंचार्ज डॉ सन्नी पन्नू और फूड टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया और संस्थान की ओर से मोमेंटो भेंट किया । प्राचार्या डॉ गीता गुलिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों और शिक्षकों का दायित्व है कि वे अपने कार्य में शिक्षा एवं तकनीक का समन्वय करें ताकि शक्ति को प्रबल एवं प्रखर बनाया जा सके जिसके आधार पर राष्ट्र वर्तमान चुनौतियों का सामना कर सके । इस अवसर पर संस्थान में द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढक़र भाग लिया और अपने-अपने विभाग से सम्बंधित आधुनिक तकनीक पर आधारित विभिन्न प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए । संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला का अवलोकन किया । इस अवसर पर संस्थान की पूर्व छात्रा कुमारी साधना ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की और छात्र तथा छात्राओं को राष्ट्रीय तकनीकी दिवस की बधाई देते हुए अपने लक्ष्य का संधान करने की प्रेरणा दी ।