राष्ट्रीय

ग्लोबल समिट में CM फडणवीस बोले- “PM मोदी के नेतृत्व में भारत-जर्मनी के संबंध हुए मजबूत, आपसी भरोसा कायम”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारत और जर्मनी एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता बहुत ही जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत और जर्मनी के बीच संबंध और भी मजबूत हुए हैं. भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे हो रहे हैं.

CM फडणवीस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जर्मनी में हो रहे  ग्लोबल समिट में शामिल हुए. इस दौरान CM फडणवीस ने ग्लोबल समिट के लिए और पूरे नेटवर्क को बधाई दी. फडणवीस ने कहा कि उनका मानना है कि कि इस मंच के जरिए भारत और जर्मनी के बीच की साझेदारी और गहरी होगी. साथ ही उन्होंने जर्मनी को भारत और महाराष्ट्र दोनों का एक बहुत ही भरोसेमंद मित्र बताया.

जर्मनी के साथ संबंधों में आई गर्माहट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह संबंध और भी मजबूत हुआ है.

भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी के महत्व पर जोर देते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि जर्मनी इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और सटीकता लाता है, जबकि भारत स्किल्स, युवा ऊर्जा और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करता है.

जर्मनी की प्रतिष्ठित कार कंपनियों के भारत खासकर महाराष्ट्र में अहम जगह दिए जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “फॉक्सवैगन, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज जैसी जर्मन कंपनियों ने महाराष्ट्र को अपना भारतीय घर बनाया है और रोजगार सृजन में मदद की है.” उन्होंने यह भी कहा, “हमारे जर्मन मित्रों, महाराष्ट्र विकास, इनोवेशन और दीर्घकालिक कामयाबी में आपका सहयोगी है. आइए, हम सब मिलकर एक उज्जवल और साझा भविष्य की ओर बढ़ें.”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विजन से महाराष्ट्र बेजोड़ अवसर प्रदान करता है.

Related Articles

Back to top button