राष्ट्रीय

हाइड्रोजन बम पर राहुल गांधी को निशाना, CM देवेंद्र फडणवीस बोले- फुसकी बम था

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं. इसको लेकर वो बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरने का काम कर रहे हैं. वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने फर्जी तरीके से वोट काटने के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कुछ सबूत भी सामने रखे और दावा किया कि चुनाव आयोग के संरक्षण में ये सब हो रहा है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोपों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने बिहार के पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर कहा था कि वोट चोरी को लेकर उन्होंने एटम बम फोड़ा था. अब वो हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि गुरुवार को पीसी में वो हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. लेकिन, राहुल ने कहा कि आज हाइड्रोजन बम नहीं है. हाइड्रोजन बम की जगह आज उन्होंने वोट डिलीट में फर्जीवाड़े के आरोप लगाए.

सीएम फडणवीस ने किया पलटवार

सीएम फडणवीस ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम में कोई आवाज नहीं, फुसकी बम था. ये कोई बम भी नहीं था और खोदा पहाड़ निकला कुछ नहीं था. राहुल गांधी सीरियल लायर है. लेकिन, नेशनल मीडिया के सामने इतनी सफाई से झूठ बोलना भी एक कला है. जो सिर्फ उनके पास बची है.

राहुल गांधी का बहुत प्रचारित हाइड्रोजन बम पूरी तरह से झूठ निकला. फडणवीस ने कहा, राहुल गांधी ने कहा था कि वो हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. पूरा देश सोच रहा था कि वो क्या खुलासा करेंगे, लेकिन वो तो पूरी तरह से बेकार निकला. राहुल गांधी बड़े आत्मविश्वास से झूठ बोलते हैं. उन्होंने आगे कहा, वो कभी सबूत नहीं देते, लेकिन ऐसे बोलते हैं जैसे सब उनके पास है. यह तकनीक हिटलर के मंत्री जोसेफ गोएबल्स की है — बार-बार झूठ बोलो ताकि लोग उसे सच मानने लगें. लेकिन, राहुल गांधी, यह तरीका इस देश में नहीं चलेगा.

झूठ फैलाने के लगाए आरोप

फडणवीस ने आरोप लगाया कि रोज़ झूठ बोलकर राहुल गांधी संविधान, न्यायपालिका और चुनाव आयोग का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल को लगता है कि ऐसे झूठ बोलकर वह बिहार जीत जाएंगे, लेकिन बिहार प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा रहेगा.

राहुल गांधी ने वोट काटने के लगाए आरोप

राहुल गांधी ने गुरुवार को की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि कर्नाटक के आलंद क्षेत्र में 6,018 वोटर नाम हटाने की कोशिश की गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ग्यानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं, उन्हें यह सब पता है कि वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ी कैसे हो रही है.

उन्होंने कहा कि उनके पास इसका 10% सबूत है कि मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरों को बचा रहे हैं. हालांकि, चुनाव आयोग (ECI) ने राहुल गांधी के आरोपों को बेसलेस और गलत बताया. आयोग ने कहा कि किसी भी वोट को ऑनलाइन हटाया नहीं जा सकता.

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने भी जवाब दिया कि आलंद विधानसभा क्षेत्र में दिसंबर 2022 में 6,018 ऑनलाइन आवेदन (Form 7) मतदाता नाम हटाने के लिए आए थे. संदेह होने पर हर आवेदन की जांच की गई. इनमें से केवल 24 आवेदन सही पाए गए, जबकि 5,994 आवेदन गलत थे. इसलिए 24 नाम ही हटाए गए और बाकी सभी खारिज कर दिए गए.

कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इस कथित फर्जीवाड़े की जांच 2 साल से रुकी हुई है क्योंकि चुनाव आयोग CID की चिट्ठियों का जवाब नहीं दे रहा, यही सबूत है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ग्यानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button