200 रन के करीब वैभव सूर्यवंशी, 7 छक्के लगाते ही रच देंगे इतिहास

वैभव सूर्यवंशी के नाम अंडर 19 क्रिकेट में जुड़ने वाले रिकॉर्डों की संख्या हर मैच के साथ बढ़ती ही जा रही है. लहाल, वो भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीमों के बीच खेले जा रहे यूथ टेस्ट में खेल रहे हैं. पहला टेस्ट दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था और अब दूसरा यूथ टेस्ट चेल्म्सफॉर्ड में है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी अपने 200 रन पूरे करते दिख सकते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वैभव सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में 200 रन के करीब हैं. इतना ही नहीं इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट की पहली या दूसरी पारी में वैभव सूर्यवंशी 7 छक्के लगाते हैं तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास भी रच सकते हैं.
200 रन के करीब पहुंचे वैभव सूर्यवंशी
अब पहले तो आप जानने को बेताब होंगे कि वैभव सूर्यवंशी 200 रन कैसे पूरे करने वाले हैं? तो इन 200 रनों का मतलब उनके यूथ टेस्ट करियर में बनाए कुल रनों से है. वैभव सूर्यवंशी ने यूथ टेस्ट में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट की 3 पारियों में उन्होंने 36 की औसत से 1 शतक के साथ 108 रन बनाए थे. उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला और अपने करियर का तीसरा यूथ टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर एक अर्धशतक के साथ 70 रन बनाए.
इंग्लैंड की अंडर 19 टीम से होने वाला दूसरा मैच, वैभव सूर्यवंशी के करियर का चौथा यूथ टेस्ट होगा. और, इससे पहले खेले 3 टेस्ट में वो 178 रन बना चुके हैं. मतलब, यूथ टेस्ट में वो अपने करियर के 200 रन पूरे करने से बस 22 रन दूर हैं. जिस तरह के फॉर्म में वैभव सूर्यवंशी इन दिनों हैं, उसे देखते हुए इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनके 200 रन पूरे होने के आसार जबरदस्त लग रहे हैं.
1 इनिंग, 7 छक्के… फिर रच देंगे इतिहास
वैभव सूर्यवंशी 200 रन कैसे बनाने वाले हैं ये तो आप जान चुके. अब जरा ये भी समझ लीजिए कि वो कैसे 7 छक्के लगाकर इतिहास रच सकते हैं. ऐसा वो इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में से किसी में भी 7 छक्के लगाकर कर सकते हैं. अब तक भारत की तरफ से यूथ टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड हरवंश पंगालिया के नाम है. उन्होंने ये कारनामा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली सीरीज में किया था. वैभव सूर्यवंशी ने भी उस सीरीज की एक इनिंग में 4 छक्के लगाए थे. अब अगर इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की किसी भी इनिंग में वैभव सूर्यवंशी 7 छ्क्के लगाते हैं, तो ऐसा कर यूथ टेस्ट की एक पारी में वो सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे.