न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द । नगर संवाददाता । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला Dushyant Chautala ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार की अनदेखी के कारण पहले जीन्द को पिछड़ा हुआ जिला कहा जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार ने जीन्द में सैकड़ों करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं। दुष्यंत ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज Jind Medical College का निर्माण करवाया गया है, जिसमें 19 मंजिला भवन बनकर तैयार हो चुका है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जीन्द मेडिकल कॉलेज Jind Medical College की 19 मंजिला इमारत हरियाणा की सबसे ऊंची सरकारी बिल्डिंग है और तीन महीने बाद यानी मार्च 2024 में यहां ओपीडी OPD शुरू हो जाएगी। वह जुलाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गांव रामराय में दो एकड़ में बनाए जाने वाले नौगामा खाप चबूतरे की नींव रखी और अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख देने की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला Dushyant Chautala ने कहा कि क्षेत्र के बरसाती पानी की निकासी के लिए सरकार ने 160 करोड़ रुपए खर्च किए है। दुष्यंत ने कहा कि अब जुलाना से सीधा नेशनल हाईवे पानीपत की तरफ निकाला जाएगा जिसका फायदा जुलानावासियों को होगा। उन्होंने गांव रामराय में स्वीमिंग पूल Swimming Pool की मांग को लेकर कहा कि इस गांव में हमारे पूरे प्रदेश के सबसे अच्छे तैराक हैं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अधिकारी इसका प्रपोजल बनवाकर मुख्यालय भिजवाएं ताकि इसको अमलीजामा पहनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जिला परिषद से लड़कियों के लिए अलग से एक छोटा स्विमिंग पूल Swimming Pool तैयार करवाए। इस दौरान उन्होंने गांव में स्वीमिंग विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रामराय गांव वालों की मांग पर कहा कि यदि गांव की पीएचसी सभी मापदंडों को पूरा करती है तो इसको सीएचसी में जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव गतौली की जनसभा में कहा कि गांव में एचआरडीएफ से व्यायामशाला को जल्द ही बनवा दिया जाएगा। जुलाना में ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री Deputy CM दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।