हरियाणा

शहर में सफाई व्यवस्था मजबूत होगी; 60 लाख की मशीन खरीद, स्ट्रीट पोल शिफ्टिंग पर ढाई करोड़ का खर्च

भिवानी। नए साल में शहर को सफाई और सुंदरता की नई सौगात देने के लिए नगर परिषद 60 लाख रुपये की लागत से सफाई व पानी छिड़काव की अत्याधुनिक मशीन खरीदेगी जबकि ढाई करोड़ रुपये की लागत से पुराने व क्षतिग्रस्त स्ट्रीट लाइट पोल शिफ्ट किए जाएंगे। इन समेत करोड़ों रुपये के विकास व सुंदरीकरण कार्यों का एस्टीमेट तैयार किया गया है जिन पर इसी सप्ताह से काम शुरू कर दिया जाएगा।

नगर परिषद द्वारा सुंदरीकरण, सफाई, पेंटिंग, पौधरोपण और शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने का कार्य किया जाएगा। नई मशीन से सफाई के साथ-साथ पानी का छिड़काव भी होगा जिससे सफाई के दौरान उठने वाली धूल से शहर को राहत मिलेगी। दरअसल शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर परिषद द्वारा सफाई व पानी का छिड़काव एक साथ करने वाली 60 लाख रुपये की नई मशीन खरीदी जा रही है। इसके साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर वर्षों पहले लगाए गए 9 मीटर लंबे स्ट्रीट लाइट पोल जो क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ शहर की सुंदरता को भी बिगाड़ रहे हैं उन्हें हटाकर शहर की कॉलोनियों में लगाया जाएगा। इस कार्य पर ढाई करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनकी जगह नए और आकर्षक डिजाइन के पोल लगाए जाएंगे।

इसके अलावा रोहतक रोड पर हुन्नामल प्याऊ से अग्रसेन चौक तक दोनों ओर के फुटपाथों का नवीनीकरण कर पौधे और कुर्सियां रखी जाएंगी। इस कार्य पर नगर परिषद द्वारा सवा चार करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। बड़े शहरों की तर्ज पर लोगों को एलईडी के माध्यम से विभिन्न जानकारियां व विज्ञापन दिखाने के लिए पांच स्थानों पर स्क्रीन लगाई जाएंगी। वहीं माल रोड के अलावा हांसी रोड के फुटपाथों का कार्य भी निरंतर जारी है। हांसी रोड के नवीनीकरण पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

पुराने व क्षतिग्रस्त स्ट्रीट पोलों की होगी शिफ्टिंग

नगर परिषद द्वारा शहर के सर्कुलर रोड, हांसी रोड, रोहतक रोड और लोहारू रोड के डिवाइडरों पर लगे स्ट्रीट लाइट पोल बदले जाएंगे। पुराने होने के कारण इन पोलों पर लगी लाइटें टूटी हुई हैं और इससे शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है। ऐसे में नगर परिषद द्वारा ढाई करोड़ रुपये की लागत से इन पोलों को यहां से हटाकर ढाणा रोड, बैंक काॅलोनी, दिनोद रोड सहित उन स्थानों पर लगाया जाएगा जहां लाइटों की समस्या बनी हुई है। इनकी जगह नए डिजाइन के आकर्षक पोल लगाए जाएंगे। पोल शिफ्टिंग का कार्य इसी सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा।

एलईडी स्क्रीन से शहर को मिलेगा भव्य लुक

नगर परिषद द्वारा शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर बड़े शहरों की तर्ज पर योजनाओं की जानकारी देने, जागरूकता संदेश दिखाने सहित अन्य सूचनाएं प्रसारित करने के लिए डिजिटल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। ये स्क्रीन बस स्टैंड, घंटाघर चौक, हांसी गेट, रेलवे स्टेशन और रोहतक गेट पर लगेंगी। इन पर नगर परिषद द्वारा लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। स्क्रीन लगाने का कार्य भी इसी सप्ताह से शुरू होगा। स्क्रीन लगने के बाद शहर की भव्यता में और इजाफा होगा।

सभी फ्लाईओवर के नीचे करवाई जाएगी पेंटिंग

नगर परिषद द्वारा शहर में बनाए गए सभी फ्लाईओवरों के नीचे भद्दी हो चुकी दीवारों पर पेंटिंग करवाकर उन्हें आकर्षक लुक दिया जाएगा। साथ ही शहर की सरकारी दीवारों और सार्वजनिक भवनों की दीवारों पर भी जागरूकता संदेश लिखवाकर सुंदरीकरण किया जाएगा। रोहतक रोड पर हुन्नामल प्याऊ से अग्रसेन चौक तक फुटपाथों का सवा चार करोड़ रुपये से कायाकल्प किया जाएगा। इसी मार्ग पर 50 लाख रुपये की लागत से पौधरोपण का कार्य भी करवाया जाएगा। इसके अलावा हांसी रोड के फुटपाथों का कार्य भी ढाई करोड़ रुपये की लागत से नगर परिषद द्वारा करवाया जा रहा है।

शहर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ आमजन की सुविधा के लिए नगर परिषद द्वारा अनेक कार्य शुरू करवाए गए हैं। वहीं कुछ कार्यों का शुभारंभ इसी सप्ताह किया जाएगा। जल्द ही पूरा शहर नए लुक में नजर आएगा। इसके लिए नप द्वारा एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। पोल शिफ्टिंग और स्क्रीन लगने का कार्य पूरा होने पर शहर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे।

Related Articles

Back to top button