गांव हालवास में स्वच्छता एवं पर्यावरण कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): गांव हालवास में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता रामावतार शर्मा ने उपस्थित लोगों को भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। ठेकेदार हरि नंद वर्मा, प्राचार्य बजरंगी कुमार, गजराज, जगपाल, ईश्वर सिंह जांगड़ा, पंचायत मेंबर राजेंद्र शर्मा, पंडित बनवारी लाल, कृष्ण, मोहन व टीम मैनेजर के सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य नजर के तहत सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला प्रधान वीरेंद्र कौशिक के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।