स्वच्छता से ही बनेगा स्वच्छ और स्वस्थ भारत: डॉ संजय गोयल

भिवानी, (ब्यूरो): सेवा पखवाड़े को हमें केवल स्वच्छता तक सीमित न रखें, अपितु सेवा के विविध आयामों को इसमें सम्मिलित करें ।सेवा पखवाड़े में स्वयंसेवकों ने आज का दिन स्वच्छता को समर्पित कर यह संदेश देने का प्रयास किया कि स्वच्छता केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि हम सभी ठान लें कि न गंदगी करेंगे और न फैलने देंगे, तो हमारा भारत निश्चित ही स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनेगा।
यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा विषय पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने कहे। वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्वयंसेवकों द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया । प्रतियोगिता में डॉ यशपाल महता सेवानिवृत्त प्राचार्य बी एल जे एस तोशाम ने निर्णायक सदस्य की भूमिका निभाई । वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल ने स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा पुरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को साफ-सुथरा बनाना है। स्लोगन प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता ललित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र स्वयं सेवक पुनीत ने प्रथम, बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र स्वयंसेवक कुनाल ने द्वितीय और बीएससी की छात्रा स्वयं सेविका चेतना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज व एन.एस.एस. स्वयंसेवक उपस्थित रहे।