सीजेएम ने नशा मुक्ति केंद्र और अन्य स्थानों का किया दौरा
नारनौल, ,(ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने आज नागरिक अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र, सिंघाना रोड पर स्थित श्री माधव कल्याण समाज ट्रस्ट, सेफ हाउस पुलिस लाइन नारनौल व सेवा सीनियर सिटिजन होम नसीबपुर का निरीक्षण किया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने नागरिक अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मरीजों से मिलकर इलाज, परामर्श और पुनर्वास सुविधाओं का जायजा लिया। पुलिस लाइन में स्थित सेफ हाउस का दौरा कर उन्होंने यहां उपलब्ध सुविधाओं, जैसे कानूनी सहायता, चिकित्सा सुविधा और परामर्श सेवाओं की जानकारी ली।सीजेएम ने सीनियर सिटिजन होम नसीबपुर का भी दौरा किया। उन्होंने वहां रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। इसके अलावा उन्होंने श्री माधव कल्याण समाज ट्रस्ट दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर ट्रेनी जुडिशयल ऑफिसर राकेश कुमार, निशा व गौरव मौजूद थे।




