बाल श्रम करवाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज : सीजेएम विशाल

झज्जर, (ब्यूरो): जिला पार्षद जयपाल यादव ने एक सजग नागरिक होने का परिचय दिया तथा अपनी सुझ बू़झ का परिचय देते हुए जिला प्रशासन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर तथा एम डी डी आफ इंडिया के साथ मिलकर एक बच्चे को बाल श्रम से मुक्त करवाने में अपनी भूमिका का निर्वाह किया। दरअसल पार्षद जयपाल यादव अपने किसी कार्य के चलते नगरपालिका झज्जर ग्ए हुए थे , वहां नगरपालिका झज्जर के अंदर उन्होंने एक बच्चे जिसकी आयु लगभग 12 साल थी तथा जो जूस की रेहड़ी लगाए हुए था बच्चे को रोते हुए पाया । पार्षद जी ने तुरंत अपने कार्य को छोड़ते हुए मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर उस बच्चे से उसके रोने का कारण जाना। बच्चा काल्पनिक नाम अमन ने बताया कि शंकर काल्पनिक नाम का व्यक्ति उससे जबरन काम करवाता है , मारपीट करता है, शोषण करता है, काम करने के बदले पैसे भी नहीं देता तथा वह घर जाना चाहता है । उक्त बातें जानने के बाद पार्षद जयपाल यादव को महसूस हुआ कि बच्चों के साथ बहुत ही अमान्य व्यवहार हो रहा है तथा झज्जर जिले में इस तरह का घटनाक्रम तो पूरी तरह से रोकना चाहिए तुरंत बच्चों को न्याय दिलाने की बात की। उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचना दी। जिला बाल संरक्षण इकाई ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर को जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विशाल ने इस सुचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर को रेस्क्यू टीम में भेजा तथा कहा कि बच्चे के सर्वोत्तम हित को देखते हुए कार्यवाही हो तथा उक्त रेहड़ी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। विदित रहे कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विशाल आम जनमानस को न्याय तक पहुंच दिलाने की अपनी भुमिका में दिन रात लगे हुए हैं तथा वह चाहते हैं कि झज्जर जिले से बाल श्रम खत्म हो जाए तथा इस मुहिम को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विशाल समय- समय पर बाल श्रम के खिलाफ रेस्क्यू आपरेशन चलाते रहते हैं इस कड़ी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर से पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर, जिला बाल संरक्षण ईकाई से सुनीता, रितू, एमडीडी आफ इंडिया संस्था से मनोज कुमार, संदीप जांगड़ा स्पेशल जूनाइल पुलिस ऑफिसर हैंड कांस्टेबल अनूप को साथ लेकर बच्चे को रेस्क्यू किया और बच्चे को बाल श्रम से मुक्त करवाया तथा सीजेएम विशाल के आदेश पर एमडीडी आफ इंडिया संस्था से मनोज कुमार ने जूस की रेहड़ी मालिक के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई ।