सीजेएम ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के संबंध में ली बैठक
नारनौल, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने आज अपने कार्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के संबंध में डीएसपी सुरेश कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश गोयल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार व जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीजेएम नीलम कुमारी ने कहा कि जिले के सभी गांवों में बाल विवाह मुक्त भारत के संबंध में 100 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बेटों और बेटियों दोनों को बाल विवाह के खतरे और कानूनी परिणामों के बारे में अवश्य जागरूक करें। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि लड़कियों की शादी 18 वर्ष से पहले तथा लडक़ों की शादी 21 वर्ष से पहले नहीं करनी चाहिए। सीजेएम ने कहा कि किसी भी संदेहास्पद या संभावित बाल विवाह की सूचना तुरंत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर दी जा सकती है ताकि समय पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और उपस्थित सदस्यों को अभियान को जमीनी स्तर तक प्रभावी बनाने के लिए सक्रिय सहयोग देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी।




