हरियाणा

नारी शक्ति की वर्तमान दिशा और दशा और महिला सशक्तिकरण पर लोहानी स्कूल में बोले : सीजेएम पवन कुमार

भिवानी, (ब्यूरो): शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी, डीएलएसए भिवानी और नालसा के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 21 अगस्त तक सीनियर सिटीजन सम्मान कार्यक्रम सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सीजेएम और डीएलएसए सचिव पवन कुमार थे जबकि अतिथि सीविल जज जूनियर डिवीजन भिवानी न्यायधीश सुखबीर सिंह, सीविल जज जूनियर डिजीजन अजयपाल सिंह उपस्थित रहे। सीजेएम पवन कुमार ने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं की मसस्याएं और समाधान, वृद्धजनों का सम्मान, परिवारों का महत्व और राजेगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं के लिए कानूनी प्रावधान ओर उनकी सुरक्षा ओर सम्मान के लिए संविधान में प्रावधानों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रा हिमांशी और छात्र कुणाल ने देशभक्ति पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। पैनल अधिवक्ता सुनील ने सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों, वृद्धजनों के सम्मान पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य भगत सिंह कोठारी ने अपने उदबोधन में विद्यालय में अनुशासन, साफ सफाइ्र और लीगल लिट्रेसी के गतिविधियों से अतिथियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रवीण कुमार, मीनू, कमलेश, संध्या, रेखा और संजय कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button