गांव सागवान मे सीजेएम पवन कुमार ने बरसाती पानी निकासी व्यवस्था का निरीक्षण
भिवानी, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर. चालिया के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम)-कम-सचिव पवन कुमार रविवार को गांव सांगवान पहुंचे। उन्होंने गांव में बरसाती पानी निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को विस्तार से जाना। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश के चलते बरसाती पानी घरों और गलियों में भर गया है, जिसके कारण उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हैं और अस्थायी रूप से रिश्तेदारों के पास रह रहे हैं। सीजेएम पवन कुमार ने ग्रामीणों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर ही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) सोमबीर कादयान को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में खड़े बरसाती पानी को जल्द से जल्द निकालने के लिए प्रशासन आवश्यक कदम उठाएगा ताकि प्रभावित ग्रामीण अपने घरों में दोबारा लौट सकें। इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) की ओर से प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान होगा और निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करेंगे। सीजेएम ने कहा कि बरसात के मौसम में पानी निकासी एक बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे में ग्रामीणों का सहयोग और प्रशासनिक तत्परता दोनों जरूरी हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी समस्या की सूचना तुरंत संबंधित विभाग तक पहुंचाएं ताकि समय रहते उसका हल किया जा सके। ग्रामीणों ने सीजेएम और प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही गांव में पानी निकासी की उचित व्यवस्था होगी। इस मौके पर बीडीपीओ सहित ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बलजीत और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।




