डीएलएसए की तरफ से चलाया जा रहा है नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान: सीजेएम नीलम कुमारी
डीएलएसए की ओर जन भागीदारी के साथ एंटी-ड्रग वॉकाथॉन आयोजित
नारनौल,(ब्यूरो): राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को नारनौल शहर में जन भागीदारी के साथ एंटी-ड्रग वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। नशे से जंग, महेन्द्रगढ़ के संग नारे के साथ उपस्थित नागरिकों, माय भारत वॉलंटियर्स, एनसीसी स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों एवं सामाजिक संगठनों ने एक स्वर में नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। यह वॉकाथॉन राजकीय पीजी कॉलेज से शुरू होकर रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने कहा कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एक गंभीर चिंता का विषय है। हमारा उद्देश्य केवल कानून लागू करना नहीं, बल्कि जागरूकता के माध्यम से युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालना और उन्हें सही दिशा दिखाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे ये अभियान तभी सफल होंगे जब पूरा समाज इसे एक जन-आंदोलन के रूप में स्वीकार करेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को हर घर तक पहुंचाना अनिवार्य है ताकि कोई भी परिवार नशे की भेंट न चढ़े। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव नीलम कुमारी ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत वॉकाथॉन, विधिक साक्षरता शिविर, विद्यालय तथा महाविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम तथा जनसंवाद आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर विभिन्न न्यायिक अधिकारी तथा जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी प्रशांत कुमार, माय भारत अधिकारी नित्यानंद यादव, प्रोफेसर नरेश यादव, प्राचार्य विनोद खंगवाल, मेजर वीरेंद्र सेकवाल, प्रोफेसर सतपाल सुलोडिय़ा, प्रोफेसर चंद्र मोहन तथा टेकचंद यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




