हरियाणा

नगर योजनाकार ने भिवानी-रोहतक रोड़ से हटाया अवैध निर्माण

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण हटावों अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर योजनाकार विभाग ने नौरंगाबाद में भिवानी-रोहतक रोड़ पर अवैध निर्माण हटाए। डीसी ने नागरिकों का आह्वïान किया है कि वे अवैध कालोनी, नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडक़ों की हरित पट्टïी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण ना करें।
डीसी ने बताया कि अवैध निर्माण हटाने के अभियान की कड़ी में नगर योजनाकार विभाग के अनुसार मौजा नौरंगाबाद में भिवानी-रोहतक रोड़ पर लगभग 1.5 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी से अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला उद्यान अधिकारी देवी लाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इस दौरान पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई।
उन्होंने बताया कि योजनाकार विभाग द्वारा लगभग 1.5 एकड़ में बने अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button