बिहार

बीजेपी-एलजेपी(R) की सीटों पर अहम बैठक, चिराग ने रखी खास मांग

विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार का सियासी पारा अपने शबाब पर है. बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी और एलजेपी (रामविलास) की बड़ी बैठक हुई है. इसमें धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े, मंगल पांडेय और चिराग पासवान व अरुण भारती मौजूद रहे. सूत्रों का कहना है कि करीब पचास मिनट चली इस बैठक में लोजपा (रामविलास) की तरफ से सीटों की मांग रखी गई.

चिराग पासवान की पार्टी की ओर से मांग की गई कि 2024 के लोकसभा में जीती हुई पांच सीटों और 2020 विधानसभा चुनाव में एलजेपी के प्रदर्शन के आधार पर एलजेपी (रामविलास) को सीटें दी जाएं. इसके अलावा एलजेपी (रामविलास) की जीती हुई पांच लोकसभा सीटों में से हर जीते हुए लोकसभा क्षेत्र में कम से कम दो विधानसभा सीट पार्टी के खाते में आएं.

चिराग पासवान के साथ प्रधान और तावड़े की एक और बैठक

इसके अलावा एलजेपी (रामविलास) के बड़े नेताओं की सीट की मांग रखी गई है. बीजेपी की तरफ से चिराग पासवान को बताया गया कि आपकी मांग पर पार्टी में चर्चा करके आपको बताएंगे. इस बैठक के बाद एक और बैठक हो रही है. धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े चिराग पासवान के यहां पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में एनडीए में सीट बंटवारा फाइनल कर उसका ऐलान कर दिया जाएगा.

एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान पटना में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में बिहार के चुनावी माहौल, चुनावी मुद्दों और रामविलास पासवान की पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई है.

परिवर्तन के लिए वोट करेगी जनता

बता दें कि विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में सियासी जंग का आगाज हो चुका है. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनने का भरोसा जताया है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन के लिए वोट करेगी. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला है और सुशासन की नई दिशा दी है. राज्य की जनता एक बार फिर विकास की राजनीति को चुनेगी.

Related Articles

Back to top button