मैं प्रेग्नेंट हूं… मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे! ‘लाफ्टर शेफ 2’ के सेट पर सुनाई गुड न्यूज, वीडियो VIRAL

टीवी एक्ट्रेस Ankita Lokhande अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वजह कभी उनका शो होता है, तो कभी खुद उनके वायरल वीडियो. इस वक्त एक्ट्रेस पति के साथ शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आ रही हैं. जहां दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ ही तीखी नोकझोंक भी देखने को मिलती है. इसी बीच कलर्स वालों ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस कहती नजर आईं- मैं प्रेग्नेंट हूं, भाग नहीं सकती. वो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के पीछे भाग रही थीं, पर थोड़े ही दूर जाकर रुक गईं और सेट पर यह ऐलान किया.
शो में भारती सिंह और अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी पर खूब चर्चा चलती है. जहां पहले भी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ती रही हैं. अब तो वो खुद कहती नजर आईं कि प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, अब यह छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां कुछ लोग इसे मस्ती में बोली गई बात कह रहे हैं. तो कुछ का कहना है कि हो भी सकता है कि एक्ट्रेस हिंट दे रही हो.
अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां?
‘लाफ्टर शेफ 2’ के सेट से एक वीडियो कलर्स वालों ने शेयर किया. इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक एक्ट्रेस का खाने का सामान लेकर भाग जाते हैं. पूरे सेट पर काफी घूमने के बाद अंकिता लोखंडे कहती दिखीं कि- मैं प्रेग्नेंट हूं, भाग नहीं सकतीं. यह सुनकर कृष्णा अभिषेक हैरान रह गए. हालांकि, गुड न्यूज देने के बाद वो शरमाती हुई नजर आ रही थीं. कुछ ही देर बाद करण कुंद्रा ने भी पूछा, जो एक्ट्रेस ने सिर हिलाकर हां में जवाब दिया.
लोगों ने वीडियो पर भर-भरकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं. कुछ लिखते हैं कि- क्या यह सच है और कुछ कहते हैं कि- एक्ट्रेस हिंट दे रही हैं. हालांकि, ऐसा वो पहले भी कई बार मजाक में कह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने शो में कहा है, पर खुद कोई अनाउंसमेंट नहीं की है. एक्ट्रेस 40 साल की हैं और उनकी सास भी कई बार नेशनल टीवी पर बच्चे की बात कर चुकी हैं.
कब हुई थी अंकिता और विक्की की शादी?
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर, 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की काफी ग्रैंड तरीके से शादी हुई थी. जिसके बाद उनके पति का टीवी डेब्यू हुआ. कई शोज में साथ भी दिख चुके हैं. हालांकि, बिग बॉस के दौरान दोनों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. दोनों की लड़ाई यहां तक पहुंची कि सलमान खान को दोनों के परिवार वालों को भी समझाना पड़ा.