कपड़ा के क्षेत्र में चिनार फैब्रिक की पहचान है दुनिया में : सांसद धर्मबीर सिंह
कपड़ा जगत से जुड़ी चिनार को जिन्दा रखने के लिए केंद्र व प्रदेश स्तर पर मदद मिले रहेगा प्रयास
भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी महेंद्र गढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह चिनार फैब्रिक्स मील में पहुंचा। चिनार में शार्ट सर्किट से करोड़ों का नुकसान आगजनी से हो गया था, जिसका सांसद धर्मबीर सिंह ने मील में चारों तरफ़ अवलोकन किया। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद है चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि चिनार फैक्ट्री में लगी आग से हुए नुकसान का उन्होंने अवलोकन किया हैं, जहाँ पर सबकुछ जल कर राख हो गया है और मिल के मालिकों को सांसद ने आश्वासन दिया कि वें इस मामले में केंद्र व प्रदेश सरकार से कैसे मदद मिले इसके लिए रास्ता निकालेंगे, कहा कि मील को दुबारा से अस्तित्व में लाने के लिए मील मालिकों को बड़े स्तर पर मदद कि जरुरत है। भिवानी चिनार आगजनी हादसे पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि मिल में बड़ा नुकसान हुआ है। कहा कि नुकसान के बाद दोबारा से मिल मालिकों को कैसे उभारा जाए और लोगों को कैसे दुबारा से व्यवसाय से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यह यूनिटी बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रही थी और इस हादसे के कारण उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसलिए इसे जिंदा रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए केंद्र व प्रदेश स्तर पर क्या बन सकता है उसके लिए वे प्रयास करेंगे। कहा कि इस मिल से देश और विदेश में काफी संख्या में लोगों का व्यवसाय जुड़ा हुआ है। जिसको दोबारा से अस्तित्व में लाने के लिए मिल मालिकों को बड़े स्तर पर मदद की जरूरत है। सांसद ने कहा कि इस प्रकार के मामले में कोई उदाहरण को लेकर दोबारा से इस मिल को अस्तित्व में लाया जाए, इसके लिए कोई रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि चिनार से जुड़ा हुआ परिवार बड़ा मेहनती परिवार है,जो कई बार झटका लगने के बाद भी कपड़ा मिल को लेकर देश और दुनिया में पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि परिवार तो कहीं ना कहीं सक्षम है, लेकिन इतने बड़े नुकसान को अकेला परिवार सहन नहीं कर सकता। सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा की चर्चा करके कहीं ना कहीं से पता करके कि केंद्र व प्रदेश की तरफ से कैसे मदद मिले और लोकल स्तर पर या इंश्योरेंस कम्पनी से कैसे उन्हें जल्द मदद मिले,इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। कहा कि इस मामले में केंद्र और प्रदेश सरकार व इंश्योरेंस कंपनियों से भी बातचीत की जाएगी,ताकि देश और दुनिया में पहचान रखने वाली चिनार फैब्रिक को जिंदा रखा जा सके और इससे जुड़े लोगों को उनका व्यवसाय मिल सके। क्योंकि चिनार मील से केवल मालिक ही नहीं, बल्कि हजारों कर्मचारियों का व्यवसाय जुड़ा हुआ था। उन्होंने मिल के चारों तरफ से देखा है कि बड़े स्तर पर करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मील मालिकों को जल्द से जल्द राहत मिले, किसी प्रकार की कोई खामी न रहे। कहा कि प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि देश में भ्रष्टाचार खत्म हो क्योंकि भ्रष्टाचार कैंसर की तरह आगे बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार सरकारी व गैर सरकारी एजेंसियों में या अन्य जगह पर हो, यह बड़ी बुराई है,सरकारी व गैर सरकारी एजेंसियों के अधिकारी किसी न किसी रूप में कमीशन के लिए चक्कर लगवाते रहते हैं, जो कि यह एक बड़ी बुराई है,जिसका समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा कि चिनार आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ है, यह दुर्भाग्य की बात है। कहा कि चिनार फैब्रिकस का देश और दुनिया में नाम है। सांसद ने कहा कि चिनार का कपड़ा दुनिया में जाता है, फैक्ट्री में जो आग लगी इसके कारण केवल मील के मालिकों को ही करोड़ों नुकसान नहीं हुआ बल्कि चिनार से जुड़े हर व्यापारी, कर्मचारियों को भी झेलना पड़ा है। कहा कि भिवानी में चिनार मील जैसे कुछ ही उद्योग बचे हुए हैं। जिसके बल पर दुनियां में भिवानी का नाम है।
इस बारे में बोलते हुए चिनार फैब्रिक से पीडी अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, संजय अग्रवाल व उज्जवल ने कहा कि फैक्ट्री में सब कुछ जल कर राख हो गया, कहा कि करोड़ों का नुकसान यहां मिल में हुआ है, कहा कि मिल के अंदर रखा हुआ कपड़ा व मशीन जलकर खत्म हो गया और सारी बिल्डिंग आग से खत्म हो गई है। जिसके चलते उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह यहां मिल में पहुंचे हैं,उन्होंने मिल में हुए बड़े नुकसान को देखा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उन्हें किसी ने किसी रूप में राहत मिले इसके लिए वह केंद्र व प्रदेश स्तर पर सरकार से प्रयास करेंगे की मिल को दोबारा से जिंदा करने के लिए सरकार उन्हें मदद दे। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पूर्ण रूप से सभी तथ्यों की जानकारी लेकर सरकार के समक्ष चिनार परिवार भिवानी व शहर के प्रबुद्ध व्यक्तियों की आवाज को सरकार के समक्ष रखेंगे,ताकि जल्द से जल्द हर प्रकार से चिनार परिवार को मदद मिल सके और दुबारा से चिनार का ढांचा खड़ा हो सके। मील मालिकों ने कहा कि सांसद के आश्वासन पर उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द मदद मिलेगी। कहा कि चिनार आगजनी से केवल उन्हें ही नहीं बल्कि देश और विदेश में जो कारोबार कपड़ा व्यापारियों का चल रहा था,उन्हें बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है।