नंदगांव सरकारी स्कूल के बच्चों ने निकाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली

भिवानी, (ब्यूरो): राष्ट्रीय बालिका दिवस व भारतीय संविधान सम्मान दिवस के अवसर पर नंदगांव के सरकारी स्कूल में सुबह प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को संविधान के सम्मान व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा बाद में सभी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यह रैली निकाल बेटियों को बचाने व पढ़ाने का संदेश दिया । इन दोनों कार्यक्रमों का नेतृत्व करने वाले प्रवक्ता नफे सिंह सांगवान ने बताया कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं और आजादी का अनुभव कर रहे हैं वह सब संविधान के द्वारा स्थापित लोकतंत्र के कारण संभव हो रहा है इसलिए हमें संविधान का सम्मान व सुरक्षा दोनों करना चाहिए। इसके अलावा विद्यालय के प्राचार्य जयनारायण ने कहा कि आज समाज में बेटियों का बड़ा महत्व है हमें बेटियों को आगे बढ़ाने के संदर्भ में हर अपेक्षित काम करने चाहिए। यह जानकारी विद्यालय के प्रवक्ता शिवकुमार शास्त्री ने दी। कार्यक्रम में प्रवक्ता सतीश कुमार यादव, कपिल देव शर्मा, डा. बीना यादव, सुनील वर्मा, राजेश कुमार, मनोज पीटीआई , भागमती, कृष्ण कुमार, अमित बाबू, गुणपाल सांगवान, अजीत रानीवाल, जोगिंदर शर्मा, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
फोटो संख्या: 24बीडब्ल्यूएन 4
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रैली निकालते हुए विद्यार्थी।