बच्चे देश का भविष्य होते हैं: सीटीएम

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद भिवानी के प्रधान महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में बाल भवन में विभिन्न गतिविधियों के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगराधीश अनिल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विभिन्न गतिविधियों के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए नगराधीश ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उन्हें अपनी योग्यता और हुनर को दिखाने के लिए भरपूर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार कम उम्र से ही व्यावसायिक प्रशिक्षण की तरफ रुचि रखनी चाहिए। बच्चे इस तरह के प्रशिक्षण लेकर भविष्य में जल्दी कामयाब हो सकते हैं। वे स्वरोजगार भी स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने इस दौरान यहां चलाए जा रहे डे केयर सेंटर के चार बच्चों के साथ उनका जन्मदिन मनाया। सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश बीब्यान ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद भिवानी द्वारा बच्चों के मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर अनेक गतिविधियां चलाई जाती हैं। इसी कड़ी में सिलाई सेंटर, ब्यूटीशियन सेंटर, ताइक्वांडो और आईटीआई से प्रशिक्षण लेने आए बच्चों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बच्चों को गतिविधियों को बढ़ाने के लिए परिषद की तरफ से भरपूर प्रयास किया जाएगा। इस दौरान नगरधीश द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी तृप्ति शयोरन,संदीप एपीओ, सुदेश कुमार , लाइफ मेंबर अंजू बाला और आईटीआई से अजय तंवर, नीतू रानी, नेहा गुप्ता ,सुरेंद्र कौर आदि उपस्थित थे।