राई : गांव सफियाबाद में नवरात्र पर अष्टमी के दिन पड़ोसी के घर प्रसाद खाने गए बच्चे की कोल्ड ड्रिंक्स के धोखे में तेजाब पीने से मौत गई। पुलिस ने बच्चे के पिता के बयान पर पड़ोसी दम्पति के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने खानपुर मैडीकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के थाना मंगेरू गंज के गांव फतेपुर निवासी हरिपाल ने कुंडली थाना बारोटा चौकी पुलिस को बताया कि वह फिलहाल परिवार सहित सफियाबाद में रहते हैं। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ फैक्टरी में काम पर चले गए। उनके 3 बच्चे घर पर थे। उनके तीनों बच्चे पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाले महेंद्र और नीलम के कमरे पर अष्टमी का प्रसाद खाने चले गए। उनको सूचना मिली कि उनके बेटे प्रिंस (6) की तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने महेंद्र से बात की तो उसने बताया कि वह उनके बेटे को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में लेकर गए हैं। वह अस्पताल में पहुंचे तो उन्हें अपने बेटे के बारे में कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद शाम को साढ़े 6 बजे पता चला कि महेंद्र और नीलम उनके बेटे प्रिंस को कमरे पर छोड़ गए हैं। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ कमरे पर पहुंचे। प्रिंस ने बताया कि उसे पेट में दर्द हो रहा है। इसके बाद वह बेटे को लेकर फिर से नरेला के अस्पताल पहुंचे वहां पर चिकित्सक ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया।