हरियाणा
अब भ्रष्टाचार पर होगा कड़ा प्रहार, एंटी करप्शन ब्यूरो में नहीं रहेगी स्टाफ की कमी, ये है नया प्लान…

चंडीगढ़ : हरियाणा में जांच प्रक्रिया में तेज गति देने और गहनता से पड़ताल करने के लिए अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में दूसरे विभागों के एक्सपर्ट रखे जाएंगे। यह एक्सपर्ट अधिकारी-कर्मचारी दूसरे विभागों से डेपुटेशन पर रखे जाएंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार ACB एक एडिशनल डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन रखेगी। इसके अलावा एसडीई और जेई 9-9, एक नायब तहसीलदार, कानूनगो व टैक्स इंस्पेक्टर-7-7, डिप्टी सुपरिटेडेंट 3, सीनियर स्केल स्टेनो 9, जूनियर स्केल स्टेनो 15 और स्टेनो टाइपिस्ट 45 रखे जाएंगे। इन्हें एक साल के लिए डेपुटेशन पर भरा जाएगा।