हरियाणा

लेघां भानान में पौधारोपण कर मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल को किया याद

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा के विकास पुरुष एवं लौह पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की जयंती पर समाजसेवी जितेन्द्र भोलू की माता 95 वर्षीय मान प्यारी ने गांव लेघां भानान में पौधारोपण किया। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल को नमन करते हुए समाजसेवी जितेन्द्र भोलू ने कहा कि चौ. बंसीलाल ने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाया। गरीब, किसान, मजदूर व आमजन के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को लागू किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल 1968, 1972 1986 और 1996 में में चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। 1966 में हरियाणा के गठन के बाद राज्य का अधिकांश औद्योगिक और कृषि विकास, विशेष रूप से बुनियादी ढांचे का निर्माण बंसीलाल की अगुवाई के कारण ही हुआ। साठ के दशक के अंत में और सत्तर के दशक में मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वे हरियाणा में सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया । वे राज्य में राजमार्ग पर्यटन के अग्रदूत थे – यह वह मॉडल था जिसे बाद में कई राज्यों के द्वारा अपनाया गया। कई लोगों द्वारा उन्हें एक लौह पुरुष माना जाता है जो हमेशा वास्तविकता के करीब थे और जिन्होंने समुदाय के उत्थान में गहरी दिलचस्पी ली। इस अवसर पर जितेन्द्र भोलू, सोमबीर शेषमा, दलबीर ढाणी, जयपाल लेघां, अनिल शेषमा, दलबीर खान, विरेन्द्र टिटाणी, मुख्यतार खापड़बास, जयबीर लोहाणी, राजेश कुशुंभी, संजय जीतवानबास, बलवान केहरपुरा, नसीब सुंगरपुर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button