हरियाणा

बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर एमएसएमई को राहत देने की रखी मांग, चिया प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री से की मुलाकात

न्युज डेस्क हरियाणा । गुरुग्राम । विवेक भाटिया । हाल ही में हुई बिजली दरों में वृद्धि और उसका सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) पर पड़ने वाला असर चर्चा का विषय बन गया है। इसी संदर्भ में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल हरियाणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशंस (चिया) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज गुरुग्राम में माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात की और एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री दीपक मैनी और श्री अशोक कोहली ने किया। उन्होंने बताया कि हालिया टैरिफ संशोधन के तहत फिक्स्ड चार्ज ₹165 प्रति केवीए से बढ़ाकर ₹290 प्रति केवीए कर दिया गया है, जिससे एमएसएमई इकाइयों के मासिक बिलों में भारी वृद्धि हुई है। साथ ही, ऊर्जा दरों में भी वृद्धि ने उत्पादन लागत को प्रभावित किया है। चिया ने सुझाव दिया कि बिजली लोड की गणना में प्रयुक्त पुराने पावर फैक्टर (0.90) को वर्तमान तकनीकी दक्षता के अनुसार 0.95 किया जाए। इसके अतिरिक्त, एक संयुक्त टास्क फोर्स के गठन की भी मांग की गई, जिसमें उद्योग जगत, बिजली वितरण कंपनियों और तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया जाए ताकि भविष्य की दर निर्धारण प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सहभागी हो सके।

दीपक मैनी ने कहा, “हम सरकार के खुले संवाद को सराहते हैं और समाधान-आधारित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” वहीं श्री अशोक कोहली ने कहा, “एमएसएमई हरियाणा की औद्योगिक संरचना की रीढ़ हैं। हमारी भूमिका केवल समस्या बताना नहीं, बल्कि नीतिगत निर्णयों में सकारात्मक सहयोग देना है।”

माननीय मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि तकनीकी विभाग के साथ इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मानसून उपरांत गुरुग्राम सहित राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना सुधार, सड़क, जल निकासी और बिजली आपूर्ति को लेकर विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं।

बैठक में हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे: श्री दीपक मैनी, अध्यक्ष; श्री हरीश घई, संरक्षक, और डॉ. अंशुल ढींगरा, निदेशक, प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री; श्री अशोक कोहली, अध्यक्ष; श्री राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष, चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ऑफ उद्योग विहार (कॉइन); श्री विपिन बजाज, उपाध्यक्ष, और श्री पुरषोत्तम गोयल, कार्यकारिणी सदस्य, कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज; श्री राजेश गुप्ता, अध्यक्ष, और श्री विनोद अग्रवाल, संयुक्त सचिव, मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन (एमआईडब्ल्यूए); श्री जगत पाल सिंह, वरिष्ठ सदस्य, और श्री अमित गर्ग, सदस्य, सेक्टर 37 इंडस्ट्रीज एसोसिएशन; श्री विनोद गुप्ता, उपाध्यक्ष, एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स; श्री अमन गुप्ता, उपाध्यक्ष, पायोनियर इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन; तथा श्री पवन जिंदल, अध्यक्ष, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन।

Related Articles

Back to top button