छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 2 इनामी समेत, 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को 2 इनामी माओवादियों समेत 5 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में पांच नक्सलियों करटम सुक्का (41), सोयम बदरा (40), दिरदो केशा (28), मुचाकी मासा (55) और मड़कम हड़मा (38) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि नक्सली करटम सुक्का के सिर पर 2 लाख रुपये तथा सोयम बदरा के सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम है।
अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर तथा बाहरी नक्सलियों से परेशान होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।