UP, बिहार और MP में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व, सीएम नीतीश कुमार और मोहन यादव ने किया सूर्य अर्घ्य

आज छठ महापर्व का आखिरी दिन है. 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व का समापन ऊषा अर्घ्य के साथ हुआ. इस दौरान व्रती महिलाओं ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु की कामना की. अलग-अलग राज्यों में लोग अपने-अपने तरीकों से छठ मना रहे हैं.
बिहार में छठ पर्व सबसे ज्यादा मनाया जाता है. ऐसे में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कटिहार में भक्तिमय माहौल है. अलग-अलग घाटों के साथ-साथ कृत्रिम घाटों पर भी साज-सज्जा और रोशनी की खास व्यवस्था की गई है. महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में व्रत रखकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. श्रद्धालु पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भगवान भास्कर की उपासना में लीन हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छठ पर्व को मनाया. उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘आज 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.’ बिहार की इस पावन परंपरा को सहेजते हुए स्पार्क के मौके पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में कटिहार में होने वाले मतदान को लेकर भी हर घाट पर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में श्रद्धालुओं की भीड़ नदी के घाटों और तालाबों की ओर उमड़ पड़ी. शहर के नागेश्वरनाथ धाम स्थित सरोवर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा. महिलाएं सूप, डलिया, फल, गन्ना और पूजा सामग्री के साथ घाटों पर पहुंचीं और बेदी बनाकर पूजन की तैयारी में जुट गईं. श्रद्धालुओं ने जल में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. नगर प्रशासन और पुलिस विभाग ने भीड़ को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे.
मुरादाबाद में भी कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि पर आयोजित छठ महापर्व के अवसर पर मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह और नगर विधायक रितेश गुप्ता ने छठ घाट पहुंचकर पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं से मुलाकात की. शहर के प्रमुख तालाबों और घाटों पर छठ व्रत का मुख्य अनुष्ठान ‘संध्या अर्घ्य’ श्रद्धा और उमंग के साथ संपन्न हुआ.
हजारों की संख्या में श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे, जिससे पूरा माहौल छठी मइया के गीतों और जयकारों से गूंज उठा. व्रती महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजीं और सूप में ठेकुआ, गन्ना, नारियल, केला, नींबू, शकरकंद और मौसमी फलों से पूजा थाली सजाकर अर्घ्य देने पहुंचीं. छठ महापर्व के दौरान की कई तस्वीरें बरेली से भी सामने आई हैं.
यही नहीं मध्य प्रदेश में भी छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इंदौर में पूर्वोत्तर क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने भी छठ पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी छठ पर्व मनाया. उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया. महिलाओं ने छठ पूजा के महत्तव के बारे में भी जानकारी दी.




