हरियाणा

गाय के साथ क्रुरता, रस्सी से बांधकर केमिकल पिलाया…हालत गंभीर

फरीदाबाद जिले के गांव जाजरू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मकान में गाय को रस्सियों से बंधी हुई और गंभीर हालत में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाय के मालिक कमल पांचाल का कहना है कि यह घटना रंजिश की वजह से हुई है।

कमल पांचाल ने बताया कि पहले गाय को रस्सी से बांधा कर उसे कोई केमिकल पिलाया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घर में गाय के खून को देखकर परिवार सदमे में है। फिलहाल गाय की हालत गंभीर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत पशु डॉक्टरों को बुलाया और गाय का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गाय के साथ क्या किया गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button