भिवानी। नगर परिषद और पुलिस का शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटाने का संयुक्त अभियान ज्यादा देर टिक नहीं पाया। मंगलवार को अतिक्रमण हटाने वाले दस्ता आने की अफवाह से दुकानदार हड़बड़ी में दिखे लेकिन फुटपाथ पर कब्जा बरकरार रहा। सोमवार को नगर परिषद के दस्ते ने कई चबूतरों को तोड़ा और फुटपाथ पर रखा दुकानदारों का सामान जब्त किया था।
मंगलवार को जिला यातायात पुलिस थाना प्रबंधक संजय कुमार की टीम ने विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया और दुकानदारों से सड़क खाली रखने का आग्रह किया। नगर परिषद ने शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए करीब 20 कर्मचारियों के साथ तीन ट्रैक्टर ट्राॅली और एक जेसीबी लगाई थी। लेकिन अभियान केवल एक दिन चला और इसके बाद ठंडा पड़ गया।
शहर के बाजारों में दुकानदार फिर से फुटपाथ पर कब्जा बनाए हुए हैं। जहां चबूतरों को तोड़ा गया था वहां मलबा बिखरा रहा जिससे दुपहिया वाहन खड़े नहीं हो पाए और राहगीरों को परेशानी हुई। दुकानदारों ने तोड़फोड़ को लेकर सवाल उठाए और कई दुकानों के आगे बनाए गए रैंप व चबूतरों को नहीं तोड़े जाने पर अधिकारियों की भूमिका पर संदेह जताया।
नगर परिषद और पुलिस ने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा तय की थी। दुकानदारों द्वारा बार-बार फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया गया था। मंगलवार को नप का दस्ता नहीं दिखा, लेकिन दुकानदार अफवाहों के बीच दिनभर कभी अपना सामान बाहर रखते तो कभी उठा लेते दिखे। नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि शहर के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने में व्यापारियों और दुकानदारों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार प्रशासन और नगर परिषद के इस कार्य में सहयोग करें।