फोन पर दूर का रिश्तेदार बनकर की बात और ठग लिए 2 लाख रुपए
जब तक उसे ठगी का पता लगता तब तक बहुत देर हो चुकी थी
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । कैथल । हि.स. । साइबर ठग ने उपमंडल चीका के एक व्यक्ति को दूर का रिश्तेदार बात कर उससे खाते से कई बार में 2 लाख 3 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब तक उसे ठगी का पता लगता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने अज्ञात तक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्द कर लिया है।
हुडा चीका के रहने वाले टिंबर व्यापारी मिलखी राम ने एसपी कैथल को दी शिकायत में कहा कि 16 जून को उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे अपना नाम अमरनाथ बताया। अमरनाथ उसके भाई का साला है। अमरनाथ का नाम लेकर फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसे अपने परिवार में हार्ट का ऑपरेशन करवाना है, जिसके लिए उसको रुपयों की जरूरत है। उसने 18 जून को अपने एचडीएफसी बैंक के खाते से उसके बताए गए अकाउंट में 10 हजार रुपए भेज दिए। दोबारा फोन आने पर अलग-अलग खातों से उसके बताए गए खाता नंबर पर एक लाख 5 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दिए।
शिकायत में इन्हीं रुपयों का विवरण है, लेकिन उसके साथ 2 लाख 3 हजार 499 रुपयों की धोखाधड़ी की गई है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभांशु ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ठग के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पूरा विवरण मिलने पर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।