उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़ में कोहराम: कुआं खोदते समय भरभराकर गिरी मिट्टी, मलबे में दबे 4 मजदूर; एक ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर क्षेत्र के घरौरा गांव में रविवार को मिट्टी धंसने से दर्दनाक हादसा हो गया. कुएं की खुदाई के दौरान अचानक दरार फट गई और मिट्टी धंसने गई. कुएं में खुदाई कर रहे चार मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. राहत और बचाव कार्य में फायर कर्मी और ग्रामीणों के साथ पुलिस जुटी रही.
दरअसल, लीलापुर के घरौरा गांव के रहने वाले मो. शमशाद के घर के सामने पुराने ट्यूबवेल का कुआं है. रविवार दोपहर इसी कुएं से ईंट निकाली जा रही थीं. कुएं में चार मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान कुएं में दरार फट गई और अचानक मिट्टी धंस गई. मिट्टी गिरने से उसमें काम कर रहे चार मजदूर मिट्टी के ढेर में दब गए.
खबर अपडेट की जा रही है…




