उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग, अंतिम संस्कार रोका… दुकानें-गाड़ियां फूंकीं

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बवाल बढ़ता जा रहा है. हिंसा में मारे गए राम गोपाल का अंतिम संस्कार रोक दिया गया है. मौके पर भीड़ उत्तेजित है और नारेबाजी के साथ माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. प्रदर्शकारियों ने सोमवार की सुबह भी हाईवे पर एक गाड़ी फूंक दी है. लाठी-डंडा-तलवार लिए लोग सड़कों पर घूम रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सभी लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. पुलिस प्रदर्शन करने वालों पर एक्शन नहीं ले पा रही है.

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक बवाल के दूसरे दिन भी हालात बेकाबू हो गए हैं. मृतक रामगोपाल मिश्र का शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच उपद्रवियों ने हॉस्पिटल को आग के हवाले कर दिया है. साथ ही होन्डा बाईक के शो रूम में आगज़नी की गई है. जगह-जगह घरों में तोड़फोड़ की जा रही है. गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है. भीड़ समुदाय विशेष इलाक़े की तरफ़ बढ़ गई है. समुदाय विशेष की दुकानों पर हमला हो रहा है.

यहां फिर से एक दवाई की दुकान और कुछ गाड़ियों में आग लगाई गई है. यहां से आक्रोशित भीड़ अब कल हिंसा वाले स्थान की ओर बढ़ रही है. यहां भी लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में आग लगा दी.प्रदर्शनकारियों का कहना है, ‘पुलिस कह रही है कि आप लोग पहले अंतिम संस्कार कीजिए, हम एक्शन ले रहे हैं, लेकिन ग्रामीण चाहते हैं कि पुलिस एक्शन ले फिर हम अंतिम संस्कार करेंगे.’ प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, न तो कोई गिरफ्तारी की गई और न ही किसी पर एक्शन लिया गया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए.

मीडिया पर किया हमला

आक्रोशित भीड़ ने इस दौरान मीडियाकर्मियों के ऊपर भी हमला किया. स्थिति यहां तक आ गई कि मीडिया कर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. खुद डीएम-एसपी भी भीड़ के बीच घिरे हुए हैं. हालांकि तमाम अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भीड़हाथों में लाठी डंडे लेकर शव के साथ तहसील मार्ग पर सड़क को घेर लिया. बता दें किबहराइच हिंसा में गोपाल मिश्रा की हत्या से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गोपाल बवाल के दौरान एक घर की छत पर चढ़ कर हरा झंडा उतारकर भगवा झंडा लहरा रहा है. उसे ऐसा करने के लिए नीचे खड़ी भीड़ उसे मोटिवेट कर रही है. इसके कुछ देर बाद ही गोपाल की गोली मारकर हत्या हुई.

क्या है पूरा मामला

बहराइच के हरदी के महसी महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी. बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच पथराव और फायरिंग होने लगी थी. इस बवाल के दौरान रेहुआ मंसूर निवासी 20 वर्षीय राम गोपाल मिश्र की मौत हो गई थी. इससे नाराज लोगों ने विसर्जन यात्रा को रोककर महराजगंज के विरोध में बहराइच-सीतापुर हाईवे को जाम कर दिया था.

कई जगह की आगजनी

हाईवे जाम करने के बाद गुस्साए लोगों ने जगह-जगह आगजनी की गई. आगजनी के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सांप्रदायिक बवाल के बाद पुलिस लोगों से संयम बरतने की अपील कर रही है. वहीं, दूसरे समुदाए के लोगों का आरोप है कि विसर्जन यात्रा के जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी की जा रही थी. पूरे इलाके में तनाव है और सोमवार को भी प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की है. माहौल को संभालने की कोशिश जारी है.

Related Articles

Back to top button