Games

वैभव सूर्यवंशी के वजन में बदलाव, बचपन के कोच ने किया बड़ा खुलासा

वैभव सूर्यवंशी इन दिनों भारत की अंडर 19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इस दौरे की शुरुआत 21 सितंबर से वनडे सीरीज के साथ हो चुकी है. लेकिन, इस बीच सवाल ये कि क्या 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पहले से ज्यादा फिट हो गए हैं? ये सवाल ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए वैभव के एक पोस्ट के चलते सामने आया है. वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच से  जाना  चाहा कि क्या सच में उन्होंने अपना वजन घटाया है?

सबसे पहले तो ये जानिए कि वैभव सूर्यवंशी के पहले से ज्यादा फिट होने का सवाल उठा कैसे? ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें डाली थीं. अब वैभव ने तो उस पर फिटनेस से जुड़ा कुछ नहीं लिखा था. मगर उनके करीबी माने जाने वाले साइडआर्म स्पेशलिस्ट का उस पर कमेंट था- लड़का फिट हो गया है. अब इसका मतलब तो यही है कि उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया है. शेयर की हुई तस्वीरें भी उसी ओर इशारा कर रही थीं.

वैभव सूर्यवंशी ने घटाया वजन? कोच का बयान

हालांकि, वैभव के घटे वजन की तह तक जाने के लिए हमने उनके बचपन के कोच मनीष ओझा से बात की. मनीष ओझा ने बताया कि अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर 19 टीम का NCA में कैंप लगा था. वैभव सूर्यवंशी भी वहीं मौजूद थे. उन्होंने बताया कि NCA के कैंप में वैभव समेत सभी खिलाड़ियों के खेल पर तो काम किया ही गया, उसके अलावा उनकी फिजिकल फिटनेस पर भी काम हुआ है. मतलब, ये कि वैभव सूर्यवंशी की फिटनेस में दिख रहा फर्क उनके NCA में बहाए पसीने का ही असर है.

छाने की पूरी तैयारी करके गए हैं ऑस्ट्रेलिया

बेंगलुरु स्थित NCA यानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगे कैंप के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अपने खेल को निखारने पर पूरा ध्यान दिया है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले वैभव सूर्यवंशी और अंडर 19 टीम को रोहित शर्मा और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों से टिप्स भी मिले थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन सबका इस्तेमाल करते हुए भारत की अंडर 19 टीम ने वहां जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया है. वैभव सूर्यवंशी का ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जिसे यादगार बनाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.

Related Articles

Back to top button