राष्ट्रीय

मायावती को लेकर वायरल ऑडियो पर चंद्रशेखर की सफाई, बोले—हम हमेशा करते रहे हैं ‘बहन जी’ का सम्मान

पिछले कुछ दिनों से एक कॉल ऑडियो वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह आवाज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की है. इस ऑडियों में चंद्रशेखर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर कई गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कई लोग चंद्रशेखर पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसे लेकर अब उन्होंने सफाई दी है.

वायरल ऑडियो पर चंद्रशेखर ने कहा, “किसी ऑडियो या वीडियो के पास क्यूं जाना, जब मैं खुद सामने खड़ा हूं. मैं अपने मुंह से कह रहा हूं. मैंने पचासों मंचों से कहा है कि हम बहन जी का सम्मान करते रहे हैं. राजनीतिक दल हमारे अलग अलग हैं, लेकिन उनके संघर्ष का हम सम्मान करते हैं और आज भी करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि कांशीराम साहब हमारे गुरु हैं, हमेशा सम्मान करते रहेंगे. यह हमारे सिद्धांत हैं, हमारे संस्कार हैं, जो हमें हमारे मां-बाप से मिले हैं. कथित ऑडियो में चंद्रशेखर आजा मायावती पर ये आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने काशाराम से पार्टी छीनी है.

मायावती को लेकर कथित वायरल ऑडियो में क्या कहा गया?

इस ऑडियो को रोहिणी घावरी ने अपने एक्स पर डाला है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती कांशीराम को ब्लैकमेल करती थी और धमकी देती थी मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊंगी कांशीराम ने मेरा रेप किया.

साथ ही कथित ऑडियो में चंद्रशेखर ये भी दावा कर रहे हैं कि आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर पर बंदूक रखी थी. इस ऑडिया के कैप्शन में रोहिणी घावारी ने ये भी लिखा है कि ऑडियोको Ai प्रूफ करने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा और कहा कि पूरी ऑडियो ओरिजिनल है.

पहले भी कई आरोप लगा चुकी है रोहिनी घावारी

जिनेवा में रहने वाली रोहिनी घावरी पहले भी सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर पर कई आरोप लगाती रही हैं. इससे पहले उन्होंने कई बार चंद्रशेखर के साथ अपने वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग पोस्ट की थी. वह खुद को चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड बताती हैं और उन पर धोखा देने का आरोप लगाती हैं.

Related Articles

Back to top button