पटना में आज बूंदाबांदी के आसार, दोपहर तक खिल सकती है धूप

बिहार की राजधानी पटना में आज नवंबर के लिए मौसम का स्वरूप कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्टों के अनुसार सुबह-समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है, जिसके बाद दिन भर बादलों की मौजूदगी बनी रह सकती है. तापमान में अचानक उछाल या गिरावट के संकेत कम हैं लेकिन सुबह-शाम की यात्रा, स्कूल-कॉलेज व सार्वजनिक गतिविधियों पर हल्का असर हो सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं कि मौसम विभाग ने क्या संकेत दिए हैं और नागरिकों को कैसी तैयारी करनी चाहिए.
आईएमडी के पटना मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक एक नवंबर को पटना में न्यूनतम तापमान लगभग 22-23 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान लगभग 29-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह की शुरुआत में नमी अधिक होगी और संभावित बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है व सड़क-यातायात को हल्की चुनौतियां मिल सकती हैं. इसके बाद दिन-भर आकाश में बादलों की मोटी चादर बनी रहने की संभावना है, जिससे धूप पूरी तरह हीं हो पाएगी और तापमान बिल्कुल एक जैसा ही रह सकता है. हवा थोड़ी हल्की रहने का अनुमान है. आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.
बादलों के साए में रहेंगे पटना के लोग
रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि आज पटना में मौसम में बादल छाए रहने वाला है. यानी दिन के समय आकाश खुला नहीं रहेगा. हालांकि भारी वर्षा की चेतावनी नहीं दी गई है, लेकिन हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में बाहर निकलने वालों के लिए छाता या बारिश-सुरक्षा का थोड़ा ध्यान रखना लाभदायक रहेगा. दोपहर से शाम तक तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होगी, बल्कि हल्का-फुल्का बदलाव ही देखने को मिल सकता है, जिससे दिन की गतिविधियां सामान्य रूप से चल सकेंगी.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम परिवर्तनशीलता को देखते हुए सुबह-समय वाहन चालकों व राहगीरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि नमी एवं संभव बूंदाबांदी को प्रभावित कर सकती है.मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, लोगों को सुझाव है कि सुबह-समय हल्के गर्म कपड़े रखें. अगर बाहर निकलें तो छाता या एक हल्की जैकेट साथ रखें. दोपहर की धूप कम-ज्यादा रह सकती है, इसलिए धूप में जाना सुरक्षित रहेगा लेकिन अचानक बदलाव के लिए तैयार रहें.




