हरियाणा

चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुशान की लड़कियों ने जीते पदक

भिवानी, (ब्यूरो): करनाल के कर्ण स्टेडियम में 15 व 16 जुलाई को आयोजित 15वीं हरियाणा राज्य सीनियर एथलैटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बाबा भैरूनाथ स्पोर्टस एसोसिएशन अकेडमी चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुशान की दो छात्राओं ने कास्य पदक जीते। सीमा कालीरामन ने 100 मीटर बाधा दौड़ में तथा दिशा सागवान हैपठाथलॉन में कास्य पदक जीता। कोच व चौ. खेमचन्द स्टेडियम के इन्चार्ज पूर्व डीएसओ कालीरामन ने बताया कि दोनों खिलाड़ी जूनियर स्तर की है और उनके द्वारा सीनियर प्रतियोगिता में कास्य पदक जीतना बहुत अच्छी बात है। दिशा का राज्यस्तर की प्रतियोगिता में तीसरा पदक है। जबकि सीमा का राज्य स्तर पर 19वां पदक है। खिलाडिय़ों की इस सफलता पर बाबा पूर्णनाथ महन्त डेरा बुशान ने आशीर्वाद दिया। सरपंच मेहरचन्द, पूर्व डीएसओ बिरेन्द्र, कोच कृष्ण लाल, पवन कुमार, धर्मसिंह संडवा, प्रियंका ओलम्पीयन, चेतन प्रकाश वर्मा व स्टेडियम के बच्चों ने बधाई दी व खुशी व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button