एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

Isuzu ने लॉन्च किया V-Cross पिकअप-ट्रक का अपडेटेड वर्जन, कीमत, वेरिएंट सहित जानिए खासियत

2024 Isuzu V-Cross पिकअप-ट्रक भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी 5 वेरिएंट- Hi-Lander, Z AT 2WD, Z MT 4WD, Z Prestige MT 4WD और Z Prestige AT 4WD में लेकर आई है, जिनकी कीमतें क्रमशः 21.20 लाख रुपये, 25.80 लाख रुपये, 25.52 लाख रुपये, 26.92 लाख...

2024 Isuzu V-Cross पिकअप-ट्रक भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी 5 वेरिएंट- Hi-Lander, Z AT 2WD, Z MT 4WD, Z Prestige MT 4WD और Z Prestige AT 4WD में लेकर आई है, जिनकी कीमतें क्रमशः 21.20 लाख रुपये, 25.80 लाख रुपये, 25.52 लाख रुपये, 26.92 लाख रुपये और 30.96 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस पिकअप-ट्रक की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

पावरट्रेन

इस अपडेटेड V-Cross पिकअप-ट्रक में 1.9L, 4-सिलेंडर डीजल दिया गया है, 163bhp की पीक पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स

इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर सीट ऑक्यूपेंट डिटेक्शन सेंसर, रियर ऑक्यूपेंट के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, रियर सीटों के लिए एडजस्टेबल रिक्लाइन फंक्शन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4WD और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button