हरियाणा

CET 2025 ग्रुप-C फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकेंगे करेक्शन

चंडीगढ़ : अभ्यर्थियों के अनुरोध पर सीईटी 2025 ग्रुप-सी करेक्शन पोर्टल की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। यह पोर्टल 17 अक्तूबर 2025 को खोला गया था जो अब 28 अक्तूबर की रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा। यह जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके दी।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी इस अवधि में अपनी आवेदन जानकारी में आवश्यक सुधार अवश्य कर लें ताकि परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके।

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सुधार करने का अंतिम अवसर है। आयोग ने साफ किया है कि 28 अक्तूबर के बाद किसी भी स्थिति में अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि समय रहते अपने आवेदन की जांच कर आवश्यक संशोधन कर लें।

भ्रम फैलाने वालों को दी चेतावनी

आयोग अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सीईटी-2025 के करेक्शन पोर्टल को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर फैलाए जा रहे भ्रम के संबंध में चेतावनी जारी की है। उन्होंने अभ्यर्थियों व आमजन को कहा कि कुछ लोग जानबूझकर गलत सूचनाएं प्रसारित कर भ्रम पैदा कर रहे हैं। अभ्यर्थी भ्रम का शिकार न हों।

Related Articles

Back to top button