अन्तर्राष्ट्रीयएक्सक्लूसिव खबरें

फिर टूटा युद्धविराम… इजराइल ने लेबनान पर दागी मिसाइलें, हमलें में 11 की मौत

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बावजूद लेबनान में शांति स्थापित होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच इजराइल ने दावा किया कि हिजबुल्लाह ने कुछ प्रोजेक्टाइल्स इजराइल पर दागे, जिसके जवाब में इजराइल ने जमकर हवाई हमले किए. इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई. हिजबुल्लाह ने पिछले बुधवार को प्रभावी हुए 60-दिन के युद्ध विराम के बाद पहली बार इजराइली फोर्स को निशाना बनाया.

यह युद्ध विराम इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच करीब एक साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से हुआ था. हालांकि युद्ध विराम के बावजूद दोनों देश एक दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए युद्धविराम के प्रोटोकॉल को बार-बार तोड़ते नजर आ रह हैं. वहीं आज लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हवाई हमलों में दक्षिणी गांव हारिस में पांच लोगों की मौत हुई और दो घायल हुए. साथ ही तलूसा गांव में चार लोग मारे गए और दो घायल हुए.

हिजबुल्लाह का दावा

हिजबुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि उसने इजराइल के खिलाफ रक्षात्मक और चेतावनीपूर्ण प्रतिक्रिया दी. उसने आरोप लगाया कि इजराइल बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इसके साथ ही हिजबुल्लाह ने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर मध्यस्थों से शिकायतें करने से कोई फायदा नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button