हरियाणा

सीबीएलयू के एनएसएस स्वयं सेवकों ने निकली तिरंगा यात्रा

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में एनएसएस सेल के सौजन्य से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा को कुलगुरु प्रो दीप्ति धर्माणी ने कुलसचिव डॉ भावना शर्मा एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ सुरेश मलिक संग हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्वविद्यालय की एनएसएस सेल के स्वयं सेवकों ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर भारत माता एवं वन्देमातरम के जयघोष के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रहित सर्वोपरि का संदेश दिया। इस तिरंगा यात्रा में डीन ऑफ कॉलेज प्रो एसके कौशिक,डॉ स्नेहलता,डॉ रविप्रकाश, डॉ सुशीला,डॉ दीपक कुमारी, डॉ समुंदर हुड्डा,डॉ जितेन्द्र,डॉ प्रियंका वैद्य सहित अनेक कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयं सेवक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button