भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी की अगुवाई में विश्वविद्यालय के छात्र खेल शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ -साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं इसी कड़ी में डायरेक्टर स्पोट्र्स डॉ सुरेश मलिक के संयोजन में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय की छात्रा गुड्डी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक,निशा ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है तथा रुचिका ने क्वालीफाई किया है । डायरेक्टर स्पोट्र्स डॉ सुरेश मलिक ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग पुरुष चैंपियनशिप में छात्र कार्तिक ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, दक्ष ने ,92 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, हर्ष ने 92 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक तथा आशीष ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर किया विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। गुरु काशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबू में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यूनिवर्सिटी के सात खिलाडिय़ों ने खेलों इंडिया गेम्स में क्वालीफाई किया है । सभी विजेता खिलाडिय़ों को कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह,डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक सहित सभी डीन एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई दी है । कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने सभी विजेता खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, विश्वविद्यालय के स्पोट्र्स विभाग को इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए विजेता खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों का बेहतर प्रदर्शन कर बड़ी जीत दर्ज करना विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस जीत से सभी खिलाडिय़ों में नए उत्साह का संचार होगा और भविष्य में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अधिक से अधिक मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close