सीबीआई ने मनीषा के घर छठी बार की छापेमारी, पिता से दो घंटे तक की पूछताछ

भिवानी : मनीषा मौत मामले की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सीबीआई अधिकारी मंगलवार शाम छठी बार मनीषा के घर पहुंचे थे। अधिकारियों ने मनीषा के पिता को पूरा भरोसा दिलाया है कि आरोपी भले ही कितना बड़ा और कोई भी हो, सच्चाई सामने लाकर रहेंगे।
सीबीआई मनीषा के पिता से 9 दिन में दो बार दो-दो घंटे की लंबी पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान टीम ने संजय से पहले जो सवाल पूछे थे, वे सवाल दोबारा पूछे वहीं कुछ नए सवाल भी पूछे हैं। हालांकि, मामले में संजय ने बताया कि सीबीआई के शक की सुई अभी भी संबंधित कॉलेज के इर्द गिर्द ही घूम रही है। मनीषा मौत मामले की मिस्ट्री को सुलझाने लिए सीबीआई को थोड़ा और समय लग सकता है लेकिन मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई के अनुसार एम्स पीजीआई रोहतक व भिवानी सामान्य अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट को खारिज कर चुका है।
सीबीआई के अनुसार मनीषा की हत्या की गई है व जल्दी ही हत्यारों का पता लगा लिया जाएगा। यह बात बुधवार को मनीषा के पिता संजय ने भास्कर से बातचीत में बताई। संजय ने बताया कि सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने छठी बार उनसे लगभग दो घंटे बातचीत की है। पुराने प्रश्नों में मनीषा हर रोज कितने बजे स्कूल जाती थी और कॉलेज की बस में कितने बजे वापस आती थी।
मनीषा के व्यवहार में 11 अगस्त से दो-तीन पहले कोई परिवर्तन दिखाई दिया था या नहीं। मनीषा का शव मिलने के बारे में कब व कैसे पता चला था आदि पुराने सवालों के बारे में पूछा गया। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई ने कुछ नए सवाल भी पूछे थे, लेकिन इस संबंध में संजय ने कुछ नहीं बताया। हालांकि संजय ने यह जरूर बताया कि सीबीआई ने उन्हें केवल यह बताया है कि मनीषा की हत्या हुई है।
संजय ने बताया कि सीबीआई से पूछा था कि काफी समय हो गया है मामले में कुछ सुराग मिला है या नहीं। संजय ने बताया कि अधिकारियों से बातचीत से उसे उम्मीद है कि सीबीआई मामले में बहुत नजदीक पहुंच गई है। उसे भरोसा है कि सीबीआई बेटी की मौत की सच्चाई जल्द सामने लाएगी। मनीषा के पिता ने फिर दोहराया कि मनीषा के साथ जो भी घटना हुई है, वह संबंधित शिक्षण संस्थाओं से संबंधित हो सकती है।




