हरियाणा

हाईवे पर डिवाइडर से टकराई पंजाब से AAP पार्टी की MLA की गाड़ी, बाल-बाल बचे कार सवार

कैथल : कैथल के गांव खरक पांडवा के पास जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे पर आज सुबह पंजाब आम आदमी पार्टी की लुधियाना साउथ से विधायक राजिंद्रपाल कौर छिन्ना की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। उस समय गाड़ी में उनके साथ पति, एक लड़का और गनमैन भी मौजूद थे।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। चारों घायलों को लगभग 4 बजे कैथल के निजी शाह अस्पताल में लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। विधायक के दाहिने पैर में हल्की चोट थी, जबकि अन्य को मामूली खरोंचें आईं। सभी का एक्स-रे भी किया गया, जिसमें किसी तरह की गंभीर हड्डी की चोट नहीं पाई गई। एमएलए छिन्ना ने इलाज के बाद डॉक्टरों को लुधियाना लौटने की इच्छा जताई। लगभग एक घंटे बाद वह कैथल से लुधियाना के लिए रवाना हो गईं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी मरीज पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को भी भर्ती करने की आवश्यकता नहीं थी।

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह हादसा गाड़ी के अचानक अनियंत्रित होने के कारण हुआ। वाहन को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया गया और यातायात सामान्य कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने राहत जताई कि हादसा बड़ा होने के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित रहे।

Related Articles

Back to top button