युवा नशे में फंसकर अपना जीवन खतरे में डालते नजर आ रहे हैं: उपायुक्त कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्या भवन रूद्रा कॉलोनी में उपायुक्त महावीर कौशिक ने पहुंचकर नशा मुक्ति अभियान को श्रीफल से शुभारंभ किया और गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे भी इस नशे के भयंकर लत में फंसकर अपना जीवन खतरे में डालते नजर आ रहे हैं। ऐसे में ब्रह्माकुमारीज बहनों का यह प्रयास बच्चे ,बूढ़े और जवान हर उस नागरिक के जीवन को संवारने में सहायक होगा जो कि नशे की भयंकर लत में फंसकर अपने साथ साथ परिवार वालों का जीवन भी दुख अशांति और चिंतामय बना रहे हैं। यह प्रयास समाज को बेहतर बनाने में सरकार का भी सहायक सिद्ध होगा। शाखा संचालिका बीके रजनी बहन ने कहा कि यह अभियान उनको जगाने के लिए है जो की यह जानते हुए की नशा हमारे सेहत और परिवार के लिए हानिकारक है फिर भी नशा कर कुंभकरण की भांति सोए रहते हैं जिन्हें जगाने के लिए उनके मित्र संबंधी अनेक अनेक प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी आत्मा के अंदर वह शक्ति न होने के कारण वह सत्य से अवगत होते हुए भी उसे छोड़ नहीं पाते हैं, राजयोग के माध्यम से हम परमात्मा शक्तियों को अपने में धारण कर, इस कुंभकरण की नींद से जगाकर अपने और अपने परिवार के जीवन को बर्बाद होने से बचा सकते हैं। इस समाज को एक सुंदर सुखद, शांतिपूर्ण, आनंदमई संसार बना सकते हैं। इस अवसर पर बीके आंचल, बीके सुनीता, बीके मोहित, बीके सचिन, बीके शीला, सह मीडिया प्रभारी बीके सुभाष गोयल, अभिषेक बंसल आदि मौजूद रहे।